Pages

Followers

Wednesday, December 25, 2013

वाह री राजनीति ... तेरे भी खेल गज़ब !!!!

लो कर लो बात ...
.
.
.
.
32 सीटों वाली भाजपा केवल "चार" विधायकों का इंतजाम नहीं कर पायी|
.
.
.
.
और
.
.
.
.
8 सीटों वाली कांग्रेस ने 28 विधायकों का इंतजाम कर लिया !

Thursday, November 21, 2013

१०० वीं पोस्ट - गाली की परिभाषा

प्रोफेसर ने हिंदी की क्लास में सब से पूछा,"गाली की परिभाषा बताओ?"
कोई भी जवाब न दे पाया ... तब पप्पू आगे आया और बोला ...

पप्पू: मेरा भाषण सुनने के बाद अत्याधिक क्रोध आने पर शारीरिक रूप से हिंसा ना करते हुए, मौखिक रूप से की गई हिंसात्मक कार्यवाही के लिए चुने हुए शब्दों का समूह जिसके उच्चारण के पश्चात मन को असीम शांति का अनुभव होता है, उसे हम गाली कहते हैं।

Thursday, October 17, 2013

अंतर्राष्‍ट्रीय गरीबी उन्‍मूलन दिवस

आज अंतर्राष्‍ट्रीय गरीबी उन्‍मूलन दिवस पर सभी "क्लीन चिट" पाये "ईमानदार" नेता अपने अपने खानदान की गरीबी उन्‍मूलन हेतु शपथ लेंगे ! 
 
गरीबी उन्‍मूलन से मतलब है ... तो शुरुआत घर से ही होनी चाहिए न !?

Wednesday, October 9, 2013

(अ)सरदार टोटका

पहले मनमोहन सिंह जार्ज बुश से मिले तो वहाँ के तीन बैंक डूब गए ... अब ओबामा से मिले तो वहाँ सरकार ही शटडाउन मोड पर आ गई।
 
अरे, एक बार सरदार जी को पाकिस्तान भी भेज के देख लो भाई !!

Friday, September 27, 2013

एक कल्पना

मुलाक़ात के दौरान :-
नवाज़ शरीफ :- सिंह साहब मैनपुरी मे हुये धमाके मे मारे गए लोगो का हमें भी काफी अफसोस है !
मनमोहन सिंह :- पर मैनपुरी मे तो कोई धमाका हुआ ही नहीं !!!!!!!!!!
नवाज़ शरीफ :- आज कौन सी तारीख है ????
मनमोहन सिंह :- २९ सितंबर २०१३ ...
नवाज़ शरीफ :- शीट ... मुझे लगा आज ३० है ... माफ कीजिएगा !!!

Thursday, September 26, 2013

बाबाजी का ठुल्लू


सवाल:- मनमोहन सिंह नवाज़ शरीफ से मिल कर क्या हासिल करेंगे ?
जवाब:- बाबाजी का ठुल्लू ।

Saturday, September 7, 2013

फाइलों का चक्कर

अमेरिकी डॉक्टर:मैम पुराने इलाज की फाइल दिखाएं।
मेडम: ये लीजिये ...
डॉक्टर: मैम इलाज की फाइल...ये तो आपने किसी कोयला ब्लॉक आवंटन की फाइल दे दी ...

Friday, August 30, 2013

मतदान से पहले और मतदान के बाद

एक नेता मरने के बाद यमपुरी पहुँच गया वहां यमराज ने उसका भव्य स्वागत किया, यमराज ने कहा इससे पहले कि मैं आपको स्वर्ग या नरक भेजूं पहले मैं चाहता हूँ कि आप दोनों जगहों का मुआयना कर लें कि आपके लिए कौन सी जगह ज्यादा अनुकूल होगी!

 यमराज ने यमदूत को बुलाया और कहा कि नेता जी को एक दिन के लिए नरक लेकर जाओ और फिर एक दिन स्वर्ग घुमा कर वापिस मेरे पास ले आना, यमदूत नेता को नरक में ले गया नेता तो नरक कि चकाचौंध देखकर हैरान रह गया चारों तरफ हरी भरी घास और बीच में गोल्फ खेलने का मैदान, नेता ने देखा उसके सभी दोस्त वहां घास के मैदानों में शांति से बैठे है और कुछ गोल्फ खेलने का आनंद ले रहे हैं, उन्होंने जब उसे देखा तो वे बहुत खुश हुए और सब उससे गले मिलने आ गए और, बीते हुए दिनों कि बातें करने लगे पूरा दिन उन्होंने साथ में गोल्फ खेला, और रात में शराब और मछली के साथ सुंदरियों के नाच का आनंद लिया!

 अगले दिन यमदूत नेता को स्वर्ग लेकर गया जैसे ही वे स्वर्ग के द्वार पर पहुंचे स्वर्ग का दरवाजा खुला, नेता ने देखा रोशनी से भरा दरबार था स्वर्ग का! सभी लोगों के चेहरे पर असीम शांति कोई भी एक दूसरे से बात नहीं कर रहे थे, मधुर संगीत बज रहा था, कुछ लोग बादलों के ऊपर तैर रहे थे नेता ने देखा सभी लोग अपने अपने कार्यों में व्यस्त थे, नेता उन सब को गौर से देख रहा था नेता ने बड़ी मुश्किल से एक दिन काटा!

 सुबह जब यमदूत उसे लेकर यमराज के पास पहुंचा तो यमराज ने कहा हाँ तो नेताजी आपने अपना एक दिन नरक में गुजारा और एक स्वर्ग में, अब आप अपने लिए स्थान चुनिए जहाँ आप को भेजा जाये!

 नेता ने कहा वैसे तो स्वर्ग में बड़ा आनंद है, शांति है फिर भी वहां मेरे लिए समय काटना मुश्किल है, इसलिए आप मुझे नरक भेजिए वहां मेरे सभी साथी भी है, मैं वहां आनंद से रहूँगा यमराज ने उसे नरक भेज दिया!

 यमदूत उसे लेकर जैसे ही नरक पहुंचा तो वहां का दृश्य देखकर स्तब्द रह गया वो एक बिलकुल बंजर भूमि पर उतरा, जहाँ चारों ओर कूड़े करकट का ढेर लगा था, उसने देखा उसके सभी दोस्त फटे हुए गंदे कपड़ों में कबाड़ इकट्ठा कर रहे थे, वो थोड़ा परेशान हुआ और तभी यमदूत ने डरावनी हंसी हँसते हुए कहा, नेता जी क्या हुआ?

 नेता ने कहा मुझे समझ नहीं आ रहा है कि कल जब मैं यहाँ आया था तो यहाँ घास के हरे भरे मैदान थे, और मेरे सभी दोस्त गोल्फ खेल रहे थे फिर हमने साथ बैठकर शराब पी और मछली खायी थी और हमने खूब मस्तियाँ की थी!

 आज यहाँ पर बंजर भूमि है, कूड़े करकट के ढेर है और मेरे दोस्तों का तो हाल ही बुरा है!

 यमदूत हल्की सी हंसी के साथ बोला : नेताजी कल तो हम चुनाव प्रचार पर थे आज आपने हमारे पक्ष में मतदान किया है!

नेता जी को भी मतदान से पहले और मतदान के बाद का फर्क समझ आ गया ... बात उनको उनकी ही भाषा मे जो समझाई गई थी !

Wednesday, August 28, 2013

कहाँ गए वो जवान और किसान

शास्त्री जी आज होते तो हरगिज वो नारा न देते जब कि देश मे ऐसे जवान (राहुल गांधी) और ऐसे किसान (रॉबर्ट वाड्रा) है !

Tuesday, August 20, 2013

'भोजन का अधिकार'

'भोजन के अधिकार' को ले कर संसद के दोनों सदनों मे सभी दलों मे आम सहमती - संसद की कैंटीन हाउसफूल !

Saturday, August 10, 2013

एक ऐतिहासिक दिन ...

इंतज़ार की घड़ियाँ समाप्त ...

सिर्फ 5 दिन बाद ...

जी हां

सिर्फ 5 दिन बाद 15 अगस्त को हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी...

लगातार 1 घंटे बोलेंगे...

एक ऐतिहासिक दिन...

Thursday, August 8, 2013

छूत की बीमारी

अंटशंट बयान देने वाले नेताओं की बढती संख्या से ज्ञात होता है कि चुतियापा छूने से,गले मिलने से,साथ खाने से,नहीं फैलता बल्कि देखा देखी फैलता है !!

Thursday, July 25, 2013

पाँच रुपये मे भरपेट भोजन


कांग्रेस के रशीद मसूद ने दावा करते हुए कहा कि दिल्ली में पांच रुपये में कोई व्यक्ति भरपेट भोजन कर सकता है।

बाद मे उन्होने धीरे से कहा कि संसद की केंटीन मे ... अब संसद भी तो दिल्ली मे ही है — समझता नहीं है यार ... ;)

Tuesday, July 9, 2013

अमरीकी डॉलर से बड़ा हमारा टमाटर

आज कल के मौजूदा दौर मे जब जब आप का दिल रुपये की गिरती कीमत और टमाटर के बढ़ते दामों दुखी होने लगे ... तब तब ... ज़रा गौर से सोचिएगा कि ...
उस अमरीकी डॉलर की भला क्या औकात है ?
.
..
...
उस से महंगे तो हमारे टमाटर हैं।

Tuesday, July 2, 2013

मैं चला पतंग उड़ाने

जब जब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बहुगुणा जी मौसम साफ होने की बात करते है ... डर लगता है कि अगले ही पल यह न कहें, "मैं चला पतंग उड़ाने !"

Friday, April 26, 2013

आदम से आजम तक

"निकलना ख़ुल्द से 'आदम' का सुनते आये थे लेकिन ;

बड़े बेआबरू हो कर अमरीकी हवाई अड्डे से 'आजम' निकले !!"

Friday, April 5, 2013

पॉज़िटिव बनाम नेगेटिव

राजनीति की सब से पॉज़िटिव बात :- राजनीति मे आपका कोई भी दुश्मन नहीं होता !
राजनीति की सब से नेगेटिव बात :- राजनीति मे आपका कोई भी दोस्त नहीं होता !

Tuesday, March 12, 2013

'होम डिलिवरी'

अगर इटली ने पूरी दुनिया को बताया कि पिज्जा कैसे बनाया जाता है ... तो मौजूदा कॉंग्रेस सरकार ने दुनिया को बता दिया कि 'होम डिलिवरी' कैसे की जाती है !!

Thursday, February 21, 2013

शिंदे साहब की स्पीडपोस्ट

अब कहीं शिंदे साहब यह न कहें कि " हम ने २ दिन पहले ही हैदराबाद आईबी को इन बम धमाकों की चेतावनी स्पीडपोस्ट से भेजी थी !! "

Saturday, February 16, 2013

आम आदमी का "तेल"

लगता है सरकार और यह तेल कंपनियाँ भूल गयी है कि तेल कंपनियों का काम धरती से तेल निकालना है ना कि आम आदमी का "तेल" निकालना ।

Monday, February 11, 2013

दुखद या सुखद

सुनने मे आया है कि पीडीपी की नेता महबूबा मुफ़्ती आज एक न्यूज़ चैनल से कह रही थी, "अफ़ज़ल गुरु को अंतिम समय में उसके उसके पाँच साल के बेटे से भी नही मिलने दिया गया ये बहुत ही दुखद है ... "
.
.
.
.
.
.
आदरणीय महबूबा मुफ़्ती जी ज़रा गौर करें कि जो व्यक्ति पिछले ग्यारह साल से जेल में बंद हो और उसके घर 'उसका' पाँच साल पहले बेटा हो ये बात और भी ज़्यादा दुखद है !!!

Wednesday, February 6, 2013

खलबली है खलबली ...

गुप्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि जैसे ही सिंह साहब को पता चला कि मोदी जी प्रधानमंत्री निवास आ रहे है, उन्होने अपना बोरिया बिस्तर बांधना शुरू कर दिया था ... बड़ी मुश्किलों से उनको समझाया जा सका कि सिर्फ मुलाक़ात होनी है ... वैसी कोई बात नहीं है जैसा वो समझ रहे है !

Sunday, February 3, 2013

गूगल भी फ़ेल हो गया

भाईसाब यू.पी. मे ऐसे ऐसे जिले बना दिये हैं माया और मुलायम ने कि गूगल भी नहीं बता पाता कि ये कहां है ....

Tuesday, January 22, 2013

टक्कर का उपाध्यक्ष

भाजपा भले ही किसी को भी अपना अध्यक्ष बनाए कम से कम उपाध्यक्ष तो काँग्रेस की टक्कर का होना चाहिए...राहुल महाजन का नाम प्रस्तावित है !

Saturday, January 19, 2013

अब तुम बड़े हो गए हो

अब कल से राहुल भैया जी 'एडल्ट डाइपर' पहनेंगे ... आज सब मिल कर समझाये है ... 
" अब तुम बड़े हो गए हो !!! "

Thursday, January 17, 2013

तेल का खेल

तेल कीमत बढने से महंगाई बढेगी। महंगाई बढने से आम आदमी का तेल निकलेगा और आम आदमी जब तेल देने लगेगा तो महंगाई खुद कम हो जाएगी :- राहुल गांधी