Pages

Followers

Sunday, December 16, 2012

सब बनेंगे अरबपति

मेरे सभी मित्रो को, मेरे साथ साथ, फोब्स की अगली अरबपतियों की सूची मे शामिल होने की हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनायें !
( अरे आपको नहीं मालूम क्या ... ४ लोगो के एक परिवार के लालन पालन के लिए अब एक दिन के २० रुपये ही बहुत है यानि एक आदमी का दिन का ५ रुपैया ... उस हिसाब से तो इस सूची मे आप और हम आ ही गए न ... ;-) ... है कि नहीं )

Saturday, December 1, 2012

संभाला - संभाली

काँग्रेस के बुजुर्ग नेता एन॰ डी॰ तिवारी ने आज कहा है कि, 
"मुलायम सिंह देश संभालें ... अखिलेश उत्तर प्रदेश संभालें ... और मैं अपना 'परिवार' संभालूँगा ... ;-) "

Thursday, October 11, 2012

वक़्त वक़्त की बात

पुरानी सदी के डाइलोग:
 शशि कपूर: मेरे पास माँ है!
 इस सदी के डाइलोग:
 रॉबर्ट वाड्रा: मेरे पास सासू माँ है!

Wednesday, October 10, 2012

अब इन्हें दवा की नहीं ... दुआ की जरूरत है

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर अपने देश के राजनेताओं के लिए दुआ कीजिये !!

Tuesday, September 25, 2012

राजनेता कौन होता है ???

राजनेता कौन होता है :-

ऐसा आदमी जो धनवान से धन और गरीबों से वोट इस वादे पर बटोरता है कि वह एक की दूसरे से रक्षा करेगा।

Monday, September 24, 2012

फ़र्क

अध्यापक (मंत्री-पुत्र से) : बताओ, सूखे और बाढ़ में क्या फर्क है ?

मंत्री-पुत्र : जमीन आसमान का !

अध्यापक : वह कैसे ?

मंत्री-पुत्र : सूखे में मेरे पापा जीप से दौरा करते हैं और बाढ़ में हेलिकॉप्टर से ।

Friday, September 21, 2012

थोड़ा कहा बहुत समझना ...

जो प्रधानमंत्री जी ने कहा :-
" रुपये पेड़ों पर नहीं उगते ..."
जो वो कहना चाह रहे थे :-
" रुपये कोयले की खदानों मे मिलते है ..."

Sunday, September 2, 2012

गुस्ताखी माफ ... प्रधानमंत्री जी

अपने प्रधानमंत्री जी की शान मे कुछ गुस्ताखी करने की हिमाकत कर रहा हूँ ... गौर फरमाइए ...

"An economist is an expert who will know tomorrow why the things he predicted yesterday didn't happen today."

(अँग्रेजी मे इस लिए लिखा है क्यूँ कि माफ कीजिएगा हिन्दी मे उनका हाथ भी ज़रा तंग है ...)

Thursday, August 30, 2012

मन्नू भईया गए तेल लेने ...

खबर: प्रधानमंत्री ईरान यात्रा पर चले गए...
.
..
...
यानी देश में कोयले पर कोहराम मचा है और मन्नू भईया गए तेल लेने !!

Thursday, August 9, 2012

माँ , भूख और मोबाइल

"भूखे बच्चों की तसल्ली के लिए ... माँ ने फिर मोबाइल बजाया देर तक ..."

Wednesday, August 8, 2012

पेट ही तो भरना है ???

जब तक मोबाइल नहीं होगा ... '३० मिनट मे पिज्जा' कैसे मांगवाओगे ???

यह किस ने कह दिया पेट सिर्फ रोटी से भरता है ???

Friday, August 3, 2012

भारत मे इंकलाब

हमारे देश में इन्कलाब क्यों नही आता ???
क्योंकि, गरीब में हिम्मत नहीं है; मिडल क्लास को फुर्सत नहीं है; और अमीरों को इसकी जरुरत नहीं है !

Friday, July 27, 2012

नेग और ब्याज

सुना है तिवारी साहब किन्नरों को नेग के साथ साथ पिछले 32 सालों का ब्याज भी बाँट रहे है ???

Wednesday, July 25, 2012

राष्ट्रपति बनने का राज

प्रणब मुख़र्जी की पत्नी सुरवा ने कहा, "हम 55 साल में एक बार भी नहीं लड़े"!

भाभी जी, आप से तो क्या, वो किसी महिला से नहीं झगड़ते, तभी तो आज राष्ट्रपति बने हैं!

Monday, July 23, 2012

राष्ट्रपति चुनाव प्रचार मे हुआ खर्चा ज्यादा

लगता है प्रणव दा ने अपने चुनाव प्रचार पर कुछ ज्यादा ही खर्चा कर दिया ... पेट्रोल के दाम फिर बढ़े ... :(

Saturday, July 7, 2012

बेदाग़

जली को आग कहते है;
 बुझी को राख कहतें हैं;
 जिनके सरे सबूत जल जायें;
 उन नेताओं को बेदाग़ कहते है!

Thursday, July 5, 2012

करे कोई भरे कोई

हे गॉड ...

हम को माफ करना ... न जाने कितनी बार हम तुम को कोसा जब जब ... डिग्गी , चिददु , राजा, अमूल बेबी या उसकी अम्मा के कारनामो के बारे मे सोचा ... हम को समझ मे नहीं आया तुम ऐसा मिसटेक कैसे किया कि इन जैसा लोगो को तुम बनाया ... जो लोग जिस थाली मे खाया उसमे ही छेद किया ... हम को तुम पर बहुत गुस्सा आया ... पर अब पता चला है ... हे गॉड कि इस मे तुम्हारा कोई दोष नहीं है ... यह सब तो उस मुए 'गॉड पार्टिकल' का गलती है ... हम को माफ करना !

Thursday, June 28, 2012

चुनावी स्टंट

अरे भाई कोई इनको बताओ राष्ट्रपति चुनावो मे आम जनता वोट नहीं देती ... सुना है आज मध्यरात्रि से पैट्रोल के दाम लगभग २.५० रुपये कम होने वाले है !

Wednesday, June 27, 2012

ज़रदारी ने की गलती से मिसटेक

कल से हर कोई बेचारे ज़रदारी साहब के पीछे पड़ा हुआ है ... अरे भई यह हिंदुस्तानी नाम होते ही इतने एक से है ... कोई भी धोखा खा जाये ... मसलन ...

अर्णब - प्रणब
सोनिया - सानिया
सुरजीत - सरबजीत

अब इतनी सी बात पर लगातार ज़रदारी की माँ बहन करते रहना कहाँ का इंसाफ है ??? बेचारा राष्ट्रपति है ... वो भी पाकिस्तान का ... उसके तो वैसे भी कच्चे चावल है ...
हो गयी बेचारे से गलती से मिसटेक ...

Tuesday, June 26, 2012

इमरजेंसी के ३७ साल

३७ साल पहले एक इमरजेंसी लगी थी देश में और एक इमरजेंसी अब लगी है देश की जनता के बजट में ... सरकार तब भी काँग्रेस की थी ... सरकार अब भी काँग्रेस की है ... सरकार तब भी एक महिला चलती थी ... सरकार अब भी एक महिला ही चलती है ... विपक्ष तब भी होते हुये नहीं सा था ... विपक्ष अब भी होते हुये नहीं सा है ... जनता तब भी मजबूर थी ... जनता अब भी मजबूर है ... कोई बताएगा इन ३७ सालों मे भला क्या बदला ... सिवाए फेसबूक, ट्वीटर, गूगल +, ऑर्कुट के ???

Wednesday, June 13, 2012

एक और एक ग्यारह

 एक मशहूर बिहारी कहावत :-

एक और एक ग्यारह होते हैं, बशर्ते  कि  उनके नौ बच्चे हों.

Saturday, June 9, 2012

अफ़वाह

लोग भी पता नहीं कैसी कैसी बातें उड़ा देते है ... अब भला यह सच थोड़े ही न हो सकता है कि आजकल १० जनपथ के पास से गुजरो तो यही सुनाई देता है ... , 
"अक्कड़ बक्कड़ बाम्बे बो ... अगला राष्ट्रपति कौन हो ????"

Tuesday, May 29, 2012

'बाप' के खून का प्यासा

लो जी खबर आ रही है कि तिवारी जी के खून का नमूना मिल गया है ... वैसे भई तिवारी जी बहुत दूर की सोचते है ... जो लड़का उनका बेटा घोषित होने के लिए उनके खून का प्यासा बना बैठा है ... वो बेटा घोषित होने पर क्या क्या कर सकता है ... यह सोच सोच डर तो लगता ही होगा !

Wednesday, May 23, 2012

यह सरकार यौन उत्पीड़न की दोषी

खबर आई है कि आमिर खान के अनुसार इस सरकार पर 
 
जल्द से जल्द यौन शोषण का आरोप लगना चाहिए और

इसको बर्खास्त करना चाहिए ...

यह सरकार सब से बड़ी दोषी है यौन उत्पीड़न की ...

जब मन करता है इसका ... जनता की ले लेती है .... !!!

Thursday, May 10, 2012

दुर्गध के कारण

अरे भई आज सुने है कि संसद मे आज सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी ... वो भी गैस की दुर्गध के कारण ... 
यह तो होना ही था ... इतना सब खा कर बैठे है सब के सब वहाँ ... 
कोई हिसाब थोड़े ही है ... 
अब पता यह करो 'हाजमा' किस का बिगड़ा ... 
शायद कोई सुराग मिले इन के  'खान पान' का !

Saturday, May 5, 2012

50 वी पोस्ट :- ममता दी की सलाह

सुना है कि हाल की मुलाक़ात मे ममता दी ने मनमोहन सिंह को राष्ट्रपति बनने की सलाह दी है ... उनके अनुसार खाली मकान और पद ही तो बदलेगा ... करना तो वहाँ भी कुछ नहीं है आपको ... यहाँ की ही तरह !

Friday, May 4, 2012

पूरा देश कन्फूजिया गवा है

साला पूरा देश कन्फूजिया गवा है ... 
जो अभिनेता है वो क्रिकेट खेल रहा है ... 
जो क्रिकेटर है वो नेता बन रहा है ... 
जो नेता है वो पॉर्न स्टार बन गया है ... 
और जो पॉर्न स्टार है वो अभिनेता बन रहा है ! 
गनीमत है ऐसे मे आम जनता थोड़ा बहुत संभली हुई है ... 
नहीं तो गयी थी भैंस पानी मे !

Wednesday, May 2, 2012

मैन्टोफ्रेश, सेंटरफ्रेश व हैप्‍पीडंट की जरूरत

कांग्रेस डॉक्‍टर के पास गई, मगर डॉक्‍टर था नहीं, वो पास की दुकान  पर पूछने गए, दुकानदार ने पूछा, आप कौन हैं, और डॉक्‍टर से कौन मिलना चाहते हैं तो कांग्रेस बोली मैं कांग्रेस हूं, देश की सबसे बड़ी पार्टी, अच्‍छा अच्‍छा दुकानदार बोला, आपको डॉक्‍टर की नहीं, मैन्टोफ्रेश, सेंटरफ्रेश व हैप्‍पीडंट की जरूरत है!
(कुलवंत हैप्पी जी के फेसबूक स्टेटस से साभार )

Sunday, April 29, 2012

गलती से मिसटेक हो गई

बेचारा भोला भाला सचिन ... फंस गया चक्कर मे ... उसको तो यही लगा कि मुंबई इंडियन और काँग्रेस एक ही जैसी है ... कप्तान सरदार है और मालकिन एक महिला ... आईला ... लगता है इस बार 'भगवान' से भी गलती से मिसटेक हो गई !

Saturday, April 28, 2012

टेढ़ा है पर मेरा है ...

दो नेताओं की बीवियों के बीच झगड़ा हो गया!

 पहली: तुम्हारा पति भ्रष्ट और मूर्ख है वह सरे-आम रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया!

 दूसरी: ये बेहूदा बकवास है और वह जोर से चिल्लाई तुम किसके बारे में कह रही हो तुम्हारे पति पर भी तो भ्रष्टाचार पर उच्च स्तर की कार्यवाही हो रही है!

 पहली: हाँ मैं मानती हूँ, पर मेरे पति के आरोप पर प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट कार्यवाही कर रहा है और तुम्हारे पति के आरोपों की कार्यवाही ...एक सेवानिवृत सरकारी कर्मचारी कर रहा है!

Wednesday, April 25, 2012

"उई भिल कान्टीन्यू आभर ग्रोथ..."

श्री देव कुमार झा जी के सौजन्य से ... 
हिन्दुस्तान की रेटिंग गिर गई.... 
प्रणव मुखर्जी : ऊई ढोंट केयर एभाऊट दीज़ रेटींग्स, उई आर लार्झेस्ट डेमोक्रेसी इन दीस भर्ल्ड... उई भिल कान्टीन्यू आभर ग्रोथ...

Friday, April 6, 2012

लौट आ किसी बहाने से

मैनपुरी नगरपालिका सफाई कर्मचारी को समर्पित :-

"बहुत उदास है कोई तेरे जाने से;
हो सके तो लौट आ किसी बहाने से;
तू लाख खफा सही पर आ कर एक बार तो देख;
कितना कचरा जमा है तेरे न आने से!"

Wednesday, March 28, 2012

बड़ी खबर

बड़ी खबर: 
"सेना प्रमुख को 14 करोड़ की रिश्वत की पेशकश"!
 राजनीतिज्ञों ने 'सेना प्रमुख' बनने के लिए कोशिशें शुरू की!

Thursday, March 15, 2012

मौन का कारण

"अब आप समझे मैं मौन क्यूँ रहता हूँ ... " 
- एमएमएस

Monday, March 12, 2012

सटीक राय

उत्तर प्रदेश में मिली इस ज़बरदस्त मात के बाद किसी ने राहुल गांधी को यह राय दी ,
" आम आदमी के दुःख और दर्द को समझने के लिए ... बेहद जरुरी है कि आप शादीशुदा हो ! "

Tuesday, March 6, 2012

अब तो हाथी ही मेरे साथी ...

उत्तर प्रदेश चुनावी नतीजो के बाद बहन जी की हालत शायद राजेश खन्ना* जैसी हो जाएगी ... हाथी तो बहुत होंगे पर उनको रखने की जगह नहीं ... ;-)

*(फिल्म 'हाथी मेरे साथी' जैसे ...)

Wednesday, January 11, 2012

लपेट दो इनको भी ...

यू.पी. में हाथी को लपेटने का हुक्म तो हो गया, अब हाथ को लपेटने का हुक्म होना चाहिए. क्या पता इसी बहाने इस बर्फ़ीली सर्दी में तमाम ग़रीब हाथों को दस्ताने मिल जाएं !

Tuesday, January 3, 2012

चुनाव प्रचार और मतदान

एक नेता मरने के बाद यमपुरी पहुँच गया वहां यमराज ने उसका भव्य स्वागत किया, यमराज ने कहा इससे पहले कि मैं आपको स्वर्ग या नरक भेजूं पहले मैं चाहता हूँ कि आप दोनों जगहों का मुआयना कर लें कि आपके लिए कौन सी जगह ज्यादा अनुकूल होगी!

 यमराज ने यमदूत को बुलाया और कहा कि नेता जी को एक दिन के लिए नरक लेकर जाओ और फिर एक दिन स्वर्ग घुमा कर वापिस मेरे पास ले आना, यमदूत नेता को नरक में ले गया नेता तो नरक कि चकाचौंध देखकर हैरान रह गया चारों तरफ हरी भरी घास और बीच में गोल्फ खेलने का मैदान, नेता ने देखा उसके सभी दोस्त वहां घास के मैदानों में शांति से बैठे है और कुछ गोल्फ खेलने का आनंद ले रहे हैं, उन्होंने जब उसे देखा तो वे बहुत खुश हुए और सब उससे गले मिलने आ गए और, बीते हुए दिनों कि बातें करने लगे पूरा दिन उन्होंने साथ में गोल्फ खेला, और रात में शराब और मछली का आनंद लिया!

 अगले दिन यमदूत नेता को स्वर्ग लेकर गया जैसे ही वे स्वर्ग के द्वार पर पहुंचे स्वर्ग का दरवाजा खुला, नेता ने देखा रोशनी से भरा दरबार था स्वर्ग का! सभी लोगों के चेहरे पर असीम शांति कोई भी एक दूसरे से बात नहीं कर रहे थे, मधुर संगीत बज रहा था, कुछ लोग बादलों के ऊपर तैर रहे थे नेता ने देखा सभी लोग अपने अपने कार्यों में व्यस्त थे, नेता उन सब को गौर से देख रहा था नेता ने बड़ी मुश्किल से एक दिन काटा!

 सुबह जब यमदूत उसे लेकर यमराज के पास पहुंचा तो यमराज ने कहा हाँ तो नेताजी आपने अपना एक दिन नरक में गुजारा और एक स्वर्ग में, अब आप अपने लिए स्थान चुनिए जहाँ आप को भेजा जाये!

 नेता ने कहा वैसे तो स्वर्ग में बड़ा आनंद है, शांति है फिर भी वहां मेरे लिए समय काटना मुश्किल है, इसलिए आप मुझे नरक भेजिए वहां मेरे सभी साथी भी है, मैं वहां आनंद से रहूँगा यमराज ने उसे नरक भेज दिया!

 यमदूत उसे लेकर जैसे ही नरक पहुंचा तो वहां का दृश्य देखकर स्तब्द रह गया वो एक बिलकुल बंजर भूमि पर उतरा, जहाँ चारों ओर कूड़े करकट का ढेर लगा था, उसने देखा उसके सभी दोस्त फटे हुए गंदे कपड़ों में कबाड़ इकट्ठा कर रहे थे, वो थोड़ा परेशान हुआ और तभी यमदूत ने डरावनी हंसी हँसते हुए कहा, नेताजी क्या हुआ?

 नेता ने कहा मुझे समझ नहीं आ रहा है कि कल जब मैं यहाँ आया था तो यहाँ घास के हरे भरे मैदान थे, और मेरे सभी दोस्त गोल्फ खेल रहे थे फिर हमने साथ बैठकर शराब पी और मछली खायी थी और हमने खूब मस्तियाँ की थी!

 आज यहाँ पर बंजर भूमि है, कूड़े करकट के ढेर है और मेरे दोस्तों का तो हाल ही बुरा है!

 यमदूत हल्की सी हंसी के साथ: नेताजी कल तो हम चुनाव प्रचार पर थे आज आपने हमारे पक्ष में मतदान किया है!